घुघली ब्लॉक में काम के पहले लाखों रुपए का हुआ भुगतान, जांच में फसेंगे लापरवाह अधिकारी, CDO बोले विकास कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नही होगा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : महाराजगंज जिले का घुघली ब्लॉक विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर फिर चर्चा में है। यहां पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में घुघली विकासखंड के मेन सड़क से ब्लॉक गेट तक नाली मरम्मत और ब्लॉक गेट के मरम्मत कार्य में बिना कार्य कराए पैसा फरवरी महीने में निकाल लिया गया। और काम अब वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 अप्रैल महीने में कराया जा रहा है। मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
नाली ठीक सिर्फ स्लैप निर्माण कार्य करा 85 हजार रुपए ईंट के मद में हुआ भुगतान
सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 5वें राज्य वित्त आयोग से घुघली विकासखंड के मेन सड़क से ब्लॉक गेट तक नाली मरम्मत और ब्लॉक गेट के मरम्मत कार्य के नाम पर करीब 5 लाख रुपए का भुगतान कराया गया है। यह भुगतान काम होने से पहले ही हो गया। अधिकारियों की लापरवाही की पराकाष्ठा इस हद तक की काम पूरा होने के पहले ही भुगतान फर्म को कर दिया गया जबकि काम होने के बाद भुगतान का नियम है। यहां जिस नाली की मरम्मत के नाम पर 85 हजार रुपए की ईंट काम के पहले खरीदी गई है उसका कहीं प्रयोग ही नही हुआ है सिर्फ नाली के ऊपर 8 से 10 स्लैप का मरमत कराया जा रहा है। माना जा रहा है की निष्पक्ष जांच के बाद लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। अब इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है की विगत वर्षों में मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार को लेकर घुघली ब्लॉक सुर्खियों में बना रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल